1 min readFeb 20, 2020
ग्लानि
1.
“मुझे तुमसे प्रेम है"
होंठो पर अटके इन शब्दों को
किसी उद्धारक की तलाश है।
2.
प्रेम दूरियां घटा देता है
और कविताएँ भी।
मेरी कविताओं में तुम दूर रह के भी
कितने पास हो
ऐसा लगता है, तुम्हारा जाना
अभी कल की बात हो
3.
वो सारे गंवाए गए क्षण
जिनमें हम साथ हो सकते थे
जिंदगी की सबसे बड़ी हानि है।
गंवाए क्षणों के बारे में सोचना
सबसे बड़ी ग्लानि ।